
राशन न मिलने से गुस्साए लोगों ने बोरियों पर राशनकार्ड रखकर जताया विरोध बोले परेशान लोग: पहले 10 तारीख को मिल जाता था राशन, इस बार अभी तक नहीं मिला
शिवपुरी। शहर के वार्ड 21 शितोले की कोठी के पास रहने वाले महिला-पुरुषों ने राशन न मिलने से नाराजगी जताते हुए सड़क पर बोरिया और राशनकार्ड रखकर विरोध दर्ज कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही महीने 10 तारीख तक राशन मिल जाता था, लेकिन इस बार महीना खत्म होने को आया, लेकिन राशन का अता पता नहीं है। स्थानीय महिला बिमला, गीता और विनोद का कहना है कि सेल्समैन कभी राशन ना आने तो कभी मशीन खराब होने की बात कहकर राशन देने में आनाकानी करता है। महीने की शुरुआत में राशन मिल जाता है, तो पूरा महीना आसानी से गुजर जाता है, लेकिन इस बार तो महीना खत्म होने में अब एक दिन ही बचा है, लेकिन कंट्रोल की दुकान पर ताला लटका हुआ है। नाराज लोगों का कहना है कि सेल्समैन को बदला जाए, क्योंकि पहले वाला सेल्समैन समय पर राशन देता था।
उधर सेल्समैन दिनेश गौड का कहना है कि इस बार 3 माह का राशन देना है, इसलिए वितरण में देरी हो गई। साथ ही तौल कांटा भी खराब हो गया, जिसे सुधरवाने के बाद जल्द ही राशन वितरण किया जायेगा।
सड़क पर रखी बोरी और उस पर राशनकार्ड
1 thought on “राशन न मिलने से गुस्साए लोगों ने बोरियों पर राशनकार्ड रखकर जताया विरोध”